मां के दुलार का ये VIDEO कर देगा आपको भावुक! कैमरे में कैद हुआ पेंच टाइगर रिजर्व का खूबसूरत नजारा
Seoni News: सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व से एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है. यहां एक फीमेल लेपर्ड यानी मादा तेंदुए को अपने शावक को दुलार करते हुए कैमरे में कैद किया गया है. पेंच नेशनल पार्क के टूरिया गेट के पास मादा लेपर्ड अपने शावक को प्यार करते हुए नजर आ रही है. मां की ममता और दुलार का ये वीडियो आपको भावुक कर देगा. इस वीडियो को पेंच नेशनल पार्क के गाइड ओमवीर चौधरी ने कैद किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. देखें पूरा वीडियो-