Animal Video: जान बचाने के लिए शख्स ने गिरगिट को दिया CPR, वायरल हुआ शॉकिंग वीडियो
Animal Video: आदमी की जान बचाने के लिए उसे CPR देते हुए तो सुना होगा, लेकिन क्या कभी किसी गिरगिट को CPR देते हुए सुना है. तो अब सुनिये मत वीडियो देखिए. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स बेहोश पड़े गिरगिट की जान बचाने के लिए उस पर पहले पानी डालता है और पानी पिलाता है. जब कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलता है तो वह उसे CPR देता है. इसके बाद उसकी जान बचाने के लिए प्रॉपर मेडिकल ट्रीटमेंट भी देता है. बाद में गिरगिट होश में आ जाता है. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.