Bhopal News: भोपाल में बीच सड़क टहलता नजर आया टाइगर, वीडियो में कैद हुआ ऐसा नजारा
Bhopal News: भोपाल के रिहायशी इलाके केरवा डैम के पास सड़कों पर बाघ घूमता नजर आया है. शनिवार रात करीब 02.30 बजे पूर्व CM अर्जुन सिंह की कोठी के सामने राहगीर ने कैमरे में वीडियो कैद किया. वीडियो सामने आने के बाद लोगों में दहशत फैल गई है. देखें सड़क पर बाघ के टहलने का वीडियो-