Animal Viral Video: केयरटेकर ने हाथी के बच्चे की प्यार से की तेल मालिश! यकीनन वीडियो जीत लेगा आपका दिल
Hathi Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें केयरटेकर एक हाथी बच्चे की तेल से मालिश करता नजर आ रहा है. बता दें कि वीडियो में देखकर साफ पता चल रहा है कि हाथी का बच्चा एन्जॉय करते हुए काफी खुश है.