Viral Video: `स्किल्ड डेंटिस्ट` है ये तोता, बिना दर्द के आसानी से निकाल देता है दांत, देखें वीडियो
Animal Viral Video: इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में एक तोता बच्चे के दांत में चोंच डालकर उसे आसानी से बाहर निकाल लेता है. जिसके बच्चा हंसता रहता है, दर्द से तड़पता नहीं है. लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं और तोते को 'स्कील्ड डेंटिस्ट' कह रहे हैं.