Animals Viral Video: भैंस को लाल कपड़ा दिखा रहा था ये शख्स! फिर जो हुआ वो सीन देखकर आपकी कांप जाएगी रूह
अभय पांडेय Sat, 17 Jun 2023-11:54 pm,
Animals Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति एक भैंस को लाल कपड़े दिखा रहा था.जिससे उस पर एक भयंकर हमला होता है. बता दें कि भैंसा गुस्से से भर जाता है और शख्स को पीटने लगता है.