Anjali Arora Dance Video: MMS के बाद एक बार फिर बना अंजली अरोड़ा का मज़ाक, लोगों ने कहा बकवास डांस
Apr 26, 2023, 20:30 PM IST
Anjali Arora Viral Video: टिक टॉक स्टार अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) पिछले काफी वक्त से अपने फेक एमएमएस वीडियो (MMS Video) को लेकर सुर्खियां बटौर रही हैं. जब से वीडियो वायरल हुआ है, तभी से यूजर्स आए दिन अंजली को किसी न किसी चीज़ पर ट्रोल करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में अंजली अरोड़ा ने मल्टीकलर का घाघरा पहन हुआ है. वीडियो में अंजलि पतली कमर पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को कई यूजर्स पसंद कर रहे हैं, तो वही कुछ यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. देखिए वीडियो.