अंजलि अरोड़ा ने `52 गज का दामन` गाने पर किया डांस, अब ये वीडियो भी हो गया VIRAL
Aug 16, 2022, 08:55 AM IST
कच्चा बादाम पर रील बनाकर फेमस हुए अंजलि अरोड़ा का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो हरियाणवी सुपरहिट गाने 52 गज का दामन पर डांस करते हुए नजर आ रही है. अंजलि जिस तरह से हरयाणवी गाने '52 गज का दामन' पर डांस कर रही हैं, उसे देखने के बाद यकीनन आप भी डांसिंग मूड में आ जाएंगे. देखिए Video