अंजली अरोड़ा के `बालम थानेदार` ने चढ़ाया इंटरनेट का पारा, व्यूज ने यूजर्स को चौंकाया!
Oct 30, 2022, 16:22 PM IST
Anjali Arora dance: आजकल सोशल मीडिया पर अजंली अरोड़ा के बोल्ड डांस वीडियो ने यूजर्स को मदहोश किया हुआ है. डांस से लेकर एक्सप्रेशन ने हर किसी को उनका दीवाना बनाया हुआ है. इस्टा से फेम कमाने वाली देसी गर्ल आज पूरे सोशल मीडिया पर कहर ढ़ा रही है. ऐसे में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आप भी उनके फैन हो जायेंगे. 'बालम थानेदार' पर अंजली अरोड़ा का डांस देख यूजर्स ने भी दिल हार दिया. सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा वीडियो....