Anjali Arora ने वीडियो में दिए कातिलाना एक्सप्रेशन,इंटरनेट पर गिराई बिजलियां
Sep 02, 2022, 20:30 PM IST
Anjali Arora Bajre Da Sitta Reel: कंगना रनौत के लॉक अप शो फेम और सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में वह अपने कथित MMS वीडियो को लेकर चर्चा में थीं. अब अंजलि का एक और पुराना वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है. वीडियो में अंजलि ने रश्मीत कौर और दीप कलसी के गाने ' बाजरे दा सिट्टा' में कमाल के एक्सप्रेशन दिए हैं.