Anjali Arora Viral: अंजलि अरोड़ा ने बेहद छोटी ड्रेस पहन किया डांस,लोगों ने कहा `लाइमलाइट के लिए कर रही`
Feb 17, 2023, 12:00 PM IST
Anjali Arora Viral video: कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा इन दिनों चर्चा में हैं. अंजलि का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अंजलि अरोरा ने बेहद छोटी प्रिंटेड रेड ड्रेस पहनकर 'पीपल' गाने में डांस किया हैं.अंजलि की शार्ट प्रिंटेड रेड ड्रेस उनकी ट्रोलिंग का कारण बन गई हैं.लोग लगातार उन्हें इस ड्रेस की वजह से ट्रोल कर रहे हैं . लोगों ने कमेंट किया और कहा.. अंजलि ने एक बार फिर से सबका ध्यान आकर्षित करने के लिए इतनी छोटी ड्रेस पहनी है. देखिए video viral....