Anju came from Pakistan: पाकिस्तान से भारत आई अंजू के पिता भड़के! मीडियाकर्मियों के कैमरे कराए बंद
Anju came from Pakistan: अंजू के भारत वापसी पर भड़के अंजू के पिता साफ कहा मेरे लिए वह मर चुकी है. पाकिस्तान गई अंजू मीणा वाघा बॉर्डर पहुंची. पिता रहते हैं ग्वालियर में टेकनपुर स्थित बौना गांव. बता दें कि अंजू के पिता का नाम है गया प्रसाद थॉमस. गया प्रसाद ने मीडिया से बात करने से किया इंकार.मीडियाकर्मियों के कैमरे बंद कराए. ग्रामीणों का कहना है कि अंजू को नहीं आने देंगे गांव.टीवी देखकर ग्रामीणों को मिली अंजू के भारत आने की जानकारी.