Anju Ka Naya Video: पाकिस्तान से अंजू का नया वीडियो आया सामने! `बुर्का` पहने नसरुल्ला के साथ दिखी
Anju Ka Naya Video: अंजू जो अपने फेसबुक मित्र और 'प्रेमी', नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान गई हैं. उन एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें अंजू, नसरुल्लाह और उसके दोस्तों को डिनर करते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि वीडियो में अंजू बुर्का पहने नजर आ रही है.