Anju Mor Viral Dance Video: बीच सड़क अंजू मोर ने किया बेबाक डांस, भोजपुरी गाने पर लगाए जमकर ठुमके
Mar 15, 2023, 13:44 PM IST
Anju Mor Viral Dance Video: इंटरनेट पर आप रोजाना बहुत सारे भोजपुरी गानों ( Bhojpuri Song) के डांस वीडियो देखते हैं, लेकिन इस वीडियो की बात अलग है. वीडियो में फेमस इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अंजू मोर (Anju Mor) ने बीच सड़क पर रानी गुर्जरी (Rani Gurjari) के भोजपुरी गाने 'छज्जे उपर बोयो री बाजरो' (Chhajje Upar Boyo Ri Bajro) पर ताबड़तोड़ डांस किया है. फैंस को अंजू का डांस करने का स्टाइल बहुत पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. देखें वायरल वीडियो.....