Sapna Choudhary Song: सूट में लड़की ने किया धांसू डांस, क्यूट स्माइल के फैंस हुए दीवाने
Mar 02, 2023, 23:23 PM IST
Sapna Choudhary Song : सोशल मीडिया ( Social Media) प्लेटफॉर्म पर अंजू मोर (Anju Mor) का एक पुराना वीडियो सामने आया है . जिसमें डांसर ने छत पर सपना चौधरी ( Sapna Choudhary) के हरियाणवी गाने ' तू चीज लाजबाब ' (Tu Cheez Lajwab ) पर बहुत ही शानदार डांस किया है .बता दें कि अंजू मोर का यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.