Tony Kakkar Song Video: टोनी कक्कड़ के इस गाने पर अंजू मोर ने किया शानदार डांस, यूजर्स ने की जमकर तारीफ
May 02, 2023, 23:54 PM IST
Tony Kakkar Song Video: मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ के गाने "12 लड़के" (12 Ladke) ने सोशल मीडिया ( Social Media) पर खूब धमाल मचा रहा है. इसी बीच फेमस इंस्टाग्राम वीडियो क्रिएटर अंजू मोर ( Anju Mor) का डांस का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. इस वीडियो में अंजू मोर, टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के गाने "12 लड़के" पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. यूजर्स अंजू मोर के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं.