Anju Mor Renuka Pawar Dance Video: अंजू मोर और रेणुका पंवार ने किया एक साथ डांस, देखते रह गए लोग
Mar 11, 2023, 00:11 AM IST
Anju Mor Renuka Pawar Dance Video:फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजू मोर(Anju Mor) का एक पुराना वीडियो बहुत सुर्खियां बटोरे रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं ,कि अंजू मोर (Renuka Pawar)और हरियाणवी सिंगर ( Haryanvi Singer) रेणुका पंवार (Haryanvi song)के गाने कबूतर (Kabootar)पर मज़ेदार डांस के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों को साथ में डांस करते देख फैन्स भी कमेंट कर रहे हैं. वहीं किसी एक फैन्स ने लिखा है-" कि आप दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हो". आप भी देखें देसी गर्ल्स का डांस वीडियो...