Video: बच्चियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां का आशियाना ध्वस्त, महंगी शराब, पेंट हाउस मिला
Nov 20, 2020, 14:50 PM IST
नगर निगम और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मियां का एक और ठिकाने को तोड़ा है. शुक्रवार को भी मियां के लालाराम नगर स्थित बंगले को तोड़ने निगम का अमला पहुंचा. मियां के बंगले से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं. देखें वीडियों...