बिल में घुसने से पहले सांप पर हुआ चींटियों का हमला, देखिये फिर क्या हुआ Video
Oct 11, 2022, 09:44 AM IST
सोशल मीडिया पर बहुत सारे जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता हैं कि एक साँप बिल के अंदर घुस पाता उसपर कई सारी चींटियों ने हमला कर दिया.. चींटियों के हमले से साँप फड़फड़ाने लगता है लेकिन चींटियों को कोई फर्क नहीं पड़ता. देखिये वीडियो