`अनुपमा` सीरियल की बहुओं पर चढ़ा डांस का खुमार, वीडियो ने मचाया धमाल!
Nov 09, 2022, 22:33 PM IST
Tv serial bahu dance: इन दिनों छोटे पर्दे की बहूओं पर इस्टा रील बनाने का भूत चढ़ा हुआ है. जो की सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है. 'अनुपमा' सीरियल की बहूओं का लाजवाब डांस यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. इन दिनों टीवी का नम्बर-1 सीरियल जो कि टीआरपी में सारे सिरियलस को पछाड रहा है, उसकी बहुएं इंटरनेट पर भी आग लगा रही है. 'ओ मेरी बांहो से निकलकर' गाने पर सीरियल की बहूए काफी जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. छोटे पर्दे पर ही नही सोशल मीडिया पर भी ये खूब रंग जमा रही हैं. आप भी देखिए वायरल वीडियो...