DJ पर बजा `मैं हूं डॉन` गाना, कांग्रेस विधायक ने जोश में कर दिए हवाई फायर, VIDEO VIRAL
Jan 02, 2023, 12:55 PM IST
अनूपपुर हमेशा विवादों मे रहने वाले कांग्रेसी विधायक (Congress mla) सुनील सराफ (Sunil Saraf) एक बार फिर विवादों मे घिर गए हैं. अनूपपुर (anuppur) जिले के कोतमा से कांग्रेस पार्टी के विधायक सुनील सराफ का पिस्टल से हवाई फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल मामला सुनील सराफ द्वारा आयोजित नये वर्ष और उनके जन्मदिन की पार्टी का है. 31 दिसंबर को विधायक सुनील सराफ का जन्मदिन भी था. उसी दौरान मंच पर डॉन फ़िल्म का गाना ''मै हूं डॉन'' गाया जा रहा था. उसी दौरान सुनील सराफ तमंचे की नोक पर थिरकते हुए अपने लाइसेंसी पिस्टल मे गोलियां भरी और हवाई फायर किये. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिए Video