Anuppur Viral Video: जब असली किन्नरों के पाले पड़ा नकली किन्नर तो हो गया बवाल
Sep 23, 2022, 01:41 AM IST
Anuppur Viral Video:अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा में फर्जी किन्नर बनकर दुकानों व लोगो से पैसा मांग रहे युवक को असली किन्नरों ने पकड़ कर पीटा और उस युवक के बाल भी काट दिए. जानकारी के अनुसार युवक कोतमा के दारसागर गांव का रहने वाला है.जो भालूमाड़ा थानांतर्गत किन्नर बनकर लोगों व दुकानों से पैसा मांग रहा था.जिसकी जानकारी कोतमा के किन्नरों को लगी तो कोतमा के किन्नरों ने फर्जी किन्नर को पकड़ कर लात-घूंसो से पिटाई कर दी और उस युवक के बाल भी काट दिए.