लोगों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, सड़क को बनाया गोवा वाला बीच, देखिए डांस VIDEO
Jul 03, 2022, 18:52 PM IST
अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर पालिका अंतर्गत जर्ज़र सड़कों से परेशान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और बीच सड़क को गोवा का बीच बना डाला. साथ ही विरोध के तौर पर डांस भी किया. यहां के रहवासियों ने कहा की पिछले 6 सालों से हमलोग इस जर्ज़र सडक की वजह से परेशान है. नगर पालिका व एस ई सी एल प्रबंधन दोनों को कई बार कहीं ज्ञापन के माध्यम से तो कहीं अनशन के माध्यम से यहां की सड़कों को दुरुस्त कराने व बनवाने के लिए निवेदन कर चुके है. लेकिन आज तक इनसे केवल आश्वासन ही मिला है सच तो यह है दोनों कुम्भकर्णीय नींद से जाग ही नहीं रहे है.