Pravasi Bharatiya Divas: इंदौर में अनुराग ठाकुर खुद कुर्सी उठाकर बैठे, उनकी इस सादगी ने लोगों का जीता दिल Video
Jan 09, 2023, 09:57 AM IST
इंदौर में 17वां प्रवासी भारतीयों का सम्मेलन (Pravasi bharatiya sammelan) हो रहा है. वहीं इस बीच कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर (cabinet minister anurag thakur) की सादगी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि वो खुद अपनी कुर्सी उठा कर प्रवासी भारतीय के बीच पहुंचते हैं, और बैठ जाते है. वहीं इंदौर में उनकी एक स्पीच भी काफी वायरल हुई. जिसमें उन्होंने कहा कि हम पासपोर्ट का रंग नहीं, खून के रिश्ते मानते हैं. देखिए video