क्या शादी करने वाले हैं अर्जुन मलाइका-? एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा `मैंने हां कर दी है`
Nov 12, 2022, 10:00 AM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का हिस्सा बनी हुई हैं, वजह है मलाइका अरोड़ा की इंस्टाग्राम की एक पोस्ट जो इस बात कि ओर इशारा कर रही है, कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर शादी कर सकते हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने एक अपनी तस्वीर शेयर उस पोस्ट में लिखा है , 'मैंने हां कर दी है' जिसके बाद से कई बॉलीवुड स्टार्स ओर फैंस उनको बधाई दे रहे हैं.अब ऐसे में इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो यही दोनों जाने दोनों की शादी कब है ये तो अभी साफ नहीं कहा जा सकता...