Armaan Malik and Kritika Malik: अपने दूसरे बेटे का नाम जैद रखने पर ट्रोल हुए Armaan Malik, हेटर्स को दिया तगड़ा जवाब
Apr 11, 2023, 15:36 PM IST
Armaan Malik and Kritika Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) सोशल मीडिया का बड़ा नाम हैं. अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक के साथ अरमान मलिक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. हाल ही में यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म के बाद से ही मलिक परिवार में खुशी का माहौल है. यूट्यूबर ने बताया था कि उन्होंने अपने न्यू बॉर्न बेबी का नाम जैद रखा है. जब से अरमान मलिक ने बेटे का नाम जैद बताया तभी से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.