MP NEWS: चालान को लेकर आपस में भिड़ गए जवान और पुलिसकर्मी, VIDEO में कैद हुई `तू-तू मैं-मैं`
Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में चालान को लेकर एक फौजी और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई. मामला बीडीओ बस स्टैंड के बाहर का है. यहां पुलिस चैकिंग के दौरान फौज के एक जवान की कार का चालान काटा गया. इसे लेकर जवान ने पुलिसकर्मियों से बहस की. उसने कहा कि मैं भी देश की सेवा मे हूं और मेरी कार का आप दस हजार चालान कर रहे हो. देखें वीडियो-