जवानों की कठिन साइकिल यात्रा, सागर में हुआ शानदार स्वागत, देखें Video
अर्पित पांडेय Wed, 28 Aug 2024-10:13 pm,
Sagar: सेना के 21 जवान साइकिलों से सियाचिन से अंडमान निकोबार तक की यात्रा पर निकले हैं. जब यह जवान मध्य प्रदेश के सागर में पहुंचे तो इनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ. करीब 17 सौ किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करने के बाद सागर शहर की छावनी में सभी का स्वागत किया गया और आगे के लिए उन्हें बधाई दी गई. इस साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे मेजर अभिनव सिह रावत के मुताबिक प्रादेशिक सेना के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस साइकिल यात्रा का आयोजन सियाचिन लद्दाक से शुरू किया गया है और यह अंडमान निकोबार द्वीप समूह के इंदिरा प्वाइंट पर समाप्त होगी. जवान हर दिन लगभग 100 किलोमीटर साइकिल चला रहे हैं.