Damoh News: दमोह-जबलपुर हाईवे पर दो बड़े हादसे, करीब 50 लोग घायल
Damoh News: दमोह जिले के दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर एक ही दिन में सुबह और शाम दो बड़े हादसे हुए हैं. सुबह स्टेट हाईवे पर गुबरा के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें सवार 35 लोग घायल हो गए और 6 गंभीर रूप से घायल हो गए. शाम को एक और बड़ा हादसा नोहटा की पुलिया और उसी हाईवे के पास हुआ. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी. बोलेरो में सवार सात लोगों को गंभीर चोटें आईं. जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है, घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. दरअसल, एक ही परिवार के लोग बोलेरो कार में सवार होकर नोहटा से बनवार जा रहे थे, तभी पुल के पास तेज गति से आ रहे एक ट्रक को देखकर बोलेरो के ड्राइवर ने अपनी कार एक तरफ किनारे की, लेकिन अनियंत्रित ट्रक नहीं रुका और उसने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गये. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया और नोहटा पुलिस मामले की जांच कर रही है.