मध्यप्रदेश के इस जिले में कारीगरों ने हल कर दी दुनिया की सबसे बड़ी समस्या, बड़ी-बड़ी कंपनियों के छूटे पसीने!
उमरिया जिले के चंदिया नगर के कुम्हारों द्वारा बनाई जाने वाली सुराही पूरे देश में प्रसिद्ध हैं. पानी ठंडा रखने के मामले में चंदिया की सुराही देशभर में पॉपुलर हैं. इस बार चंदिया के कुम्हारों ने पानी ठंडा रखने के लिए मिट्टी की बोतल का ईजाद कर कमाल कर दिया है. मिट्टी की यह बोतल लोग काफी पसंद कर रहे हैं और कारीगर भी इससे अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं.