CG News: विधायक दल की बैठक पर अरुण साव ने कही बड़ी बात, CM फेस को लेकर दिया संकेत
CG News: रायपुर में होने वाली विधायक दल की बैठक पर अरुण साव ने कहा कि भाजपा के विधायक दल की बैठक कल निर्धारित हुई है. 3 पर्यवेक्षक इस बैठक के लिए निर्धारित किए गए हैं जो विधायकों की बैठक लेंगे. इसके अलावा और क्या कुछ उन्होंने कहा जानिए इस वीडियो में...