Chhatarpur Hatyakand: सलमान की मौत पर अरविंद पटैरिया ने क्या कहा? देखें वीडियो
Chhatarpur Hatyakand: छतरपुर के राजनगर में हुई विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक की हत्या मामले में मामले के आरोपी और बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटैरिया का वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए नातीराजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने घटना वाले रोज के पल-पल की बात भी बताई है.