Congress Leader Video: किसको सबक सिखाना चाहती है कांग्रेस ? कमलनाथ की यात्रा में धमकाने वाला संदेश
Ashok Nagar News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर से कांग्रेस नेता (Congress Leader) दामोदर प्रसाद यादव (Damodar Prasad Yadav) का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो अधिकारियों को धमकाने वाला बयान (Threatening Statement) दे रहे हैं. वीडियो में दामोदर प्रसाद यादव कह रहे हैं 'सुधर जाओ नालायको नहीं तो सरकार आते ही सबक सिखाएंगी कांग्रेस'. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने वाली है. अधिकारी भी ये जानते हैं इस कारण अब बड़े अधिकारी हमसे सेटिंग करने में लगे हैं. बता दें दामोदर प्रसाद कमलनाथ की संदेश यात्रा (Kamal Nath Sandesh Yatra) लेकर अशोकनगर और मुंगावली पहुंचे थे.