MP Election: इस विधानसभा सीट पर आने वाले हर CM की चली जाती है सत्ता, क्या है कारण?
MP Election: मध्य प्रदेश में जब भी चुनाव (MP Assembly Election) आते हैं तो अशोकनगर विधानसभा सीट (Ashok Nagar Assembly) की चर्चा हमेशा होती है. दरअसल, इस सीट से जुड़े मिथक के अनुसार जो भी सीएम यहां आता है उसकी कुर्सी चली जाती है. क्या है इसके पीछे की कहानी जानिए इस वीडियो में...