VIDEO NEWS: पहले TV की डिबेट फिर जमीन पर जूतम पैजार, नेताओं का वीडियो वायरल
Apr 17, 2023, 07:57 AM IST
VIDEO NEWS: अशोकनगर (Ashoknagar) के चंदेरी में एक TV डिबेट के बाद कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान (डग्गी राजा) और भाजपा नेता नारायण सिंह यादव की बहस के बाद कार्यकर्ता आपस में भिड़ (Clash Between BJP Congress Leaders) गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.