MLA Video Viral: चौसर खेलते नजर आए विधायकजी, वायरल हो गया वीडियो
May 15, 2023, 11:38 AM IST
मध्य प्रदेश के अशोक नगर (Ashok Nagar) विधानसभा से विधायक जजपाल सिंह जज्जी (MLA Jajpal Singh Jajji) का एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. इसमें वो चौसर (playing Chausar) खेलने नजर आ रहे हैं. वीडियो उनके क्षेत्र के लालपुर गांव (Lalpur village) का बताया जा रहा है.