खत्म हुआ `आश्रम सीजन 3` का इंतजार, जानिए कैसा है तीसरा पार्ट
Jun 04, 2022, 12:00 PM IST
अगर आप वेब सीरीज के शौकीन है तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है क्योंकि आश्रम पार्ट 3 का इंतजार खत्म हो गया है. 2 जून की रात को आश्रम का थर्ड पार्ट रिलीज हो गया है. बॉबी देओल स्टाटर आश्रम के दोनों पार्ट को बहुत पसंद किया गया और इसके तीसरे पार्ट का दर्शक बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तो आश्रम-3 के तीसरे पार्ट से जुड़ी कुछ जानकारी हम आपको बता रहे हैं. बता दें कि प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस सीरीज के पिछले दोनों ही सीजन हिट रहे हैं. आश्रम का पहला सीजन 2020 में आया था और 2022 में इसका जलवा बरकरार है. इस बारे में इतना ही कहेंगे कि ये सब निराला बाबा का कमाल है.