एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने छोड़ा गजब कैच, दिल्ली पुलिस ने ले लिए मजे
Sep 12, 2022, 17:55 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो एशिया कप के फाइनल मैच का है, जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को पटखनी दे दी. मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग देखने को मिली. ऐसे ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एक कैच छोड़ा और गेंद बाउंड्री के पार छक्के के लिए चली गई. इस वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने मजे ले लिए हैं. दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसका वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि ऐ भाई जरा देख के चलो...दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो के जरिए लोगों को यातायात के प्रति जागरुक रहने की सीख दी है.