IND VS Sri Lanka: एशिया के फाइनल में पहुंचा टीम इंडिया का नन्हा सपोर्टर! डांस से बनाया पब्लिक को दीवाना
Asia Cup Final 2023: एशिया कप फाइनल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें, टीम इंडिया के एक छोटे से समर्थक ने मनमोहक डांस के साथ लोगों के दिल पर कब्जा कर लिया. बता दें कि बच्चे के उत्साह लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. आप भी देखें वीडियो...