जब सूखी ये नदी तब निकली एशिया की सबसे बड़ी कुबेर प्रतिमा, अब धनतेरस पर होती है पूजा VIDEO
Oct 22, 2022, 22:44 PM IST
दीपावली के 2 दिन पहले धनतेरस के त्योहार को धन के देवता कुबेर की पूजा-अर्चना के रूप में मान्यता दी गई है. मध्यप्रदेश के विदिशा के जिला संग्रहालय में एक सातवीं शताब्दी की पाषाण निर्मित 14 फीट ऊंची भगवान कुबेर की 2000 वर्ष से भी प्राचीन प्रतिमा स्थापित है. आपको बता दें कि देश में सिर्फ 4 जगहों पर भगवान कुबेर की प्रतिमा मौजूद है. जिनमें राजस्थान के भरतपुर, उत्तरप्रदेश के मथुरा, मध्यप्रदेश के विदिशा और दक्षिण भारत में एक जगह पर भगवान कुबेर की बड़े आकार के प्रतिमा के रूप में मौजूद है. विदिशा में मौजूद भगवान कुबेर की यह प्रतिमा एशिया की सबसे बड़ी प्रतिमा मानी गई है. VIDEO