रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! IRCTC का AskDISHA फीचर करेगा Alexa की तरह काम, आसानी से कर सकेंगे टिकट बुक

Mar 13, 2023, 14:15 PM IST

Good News For Indian Railways: अगर आप भी ट्रेन की टिकट बुक करने में परेशान होते हैं और घंटों की मेहनत के बाद भी आपका टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता है तो आपके लिए एक गुड़ न्यूज है. भारतीय रेलवे के मुताबिक, IRCTC ऐप पर अब AI बेस्ड वॉयस फीचर AskDisha में बड़ा अपडेट आने वाला है. इसमें टिकट बुकिंग (Rail Ticket Booking) का प्रोसेस जल्द ही शुरू हो सकता है. इससे आप अपने वॉइस कमांड से ऑनलाइन टिकट बुक (Online Booking) कर सकते हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे आप अपने फोन में गुगल असीस्टेंट या फिर सीरी और अलेक्सा को वॉइस कमांड देकर कोई भी काम करवाते हैं. देखिए पूरी वीडियो.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link