MP Election 2023: दिग्विजय सिंह का मिशन बुंदेलखंड, कांग्रेस उठा रही है बड़ा कदम, विदिशा से होगी मिशन की शुरूआत
Apr 10, 2023, 13:39 PM IST
MP Assembly Election 2023: MP में विधानसभाचुनाव 2023 के होने के लिए भले ही अभी 6 महीने का समय ही बचा हो लेकिन इससे पहले ही राजनातिक दल क्रियाशील हो गए हैं. बीजेपी ने भी बड़े नेताओं के साथ रैली और कार्यक्रम करना शुरू कर दिए हैं. वहीं अब बात करे कांग्रेस की तो (MP Congress) कांग्रेस भी पीछे नहीं हैं. कुछ दिन पहले दिग्विजय सिंह को समन्वय प्रमुख बनाया गया. इसके तुरंत बाद से ही वो मिशन बुंदेलखंड (Mission Bundelkhand) पर जुट गए हैं. देखिए वीडियो.