Chhattisgarh विधानसभा चुनाव से पहले CM भूपेश बघेल का बड़ा प्लान, लॉन्च करेंगे `My First Vote To Bhupesh Baghel`
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में फिर से सत्ता पर काबिज रहने के लिए भूपेश सरकार हर जतन कर रही है. प्रदेश के हर वर्ग को साधने की कड़ी में अब CM भूपेश बघेल ने नया प्लान तैयार किया है. इसके तहत 26 जुलाई को CM बघेल रायपुर में इस साल पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं से संवाद करेंगे. राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में CM बघेल 'माय फर्स्ट वोट टू भूपेश बघेल' कैंपेन लॉन्च करेंगे. इस कैंपेन के जरिए सरकार राज्य के करीब 5 लाख नए वोटर्स को साधने की तैयारी में है. हाल ही में CM बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संभागवार युवाओं से संवाद करना शुरू किया है.