ड्राइवर के सारथी बने अधिकारी, देखिए यह भावुक VIDEO
Dec 01, 2023, 17:55 PM IST
Emotional Video: एमपी के सागर से एक दिल खुश कर देने वाली तश्वीर सामने आई है, जब पद रुतबा और शान से परे एक अफसर ने नजीर पेश की और उनके इस काम को लोग सराह रहे हैं. अफसर मामूली नही हैं बल्कि असिस्टेंट कमिश्नर है जो अपने ड्रायवर के सारथी बने और ड्रायवर की नौकरी के आखरी दिन रिटायर्ड होने पर उन्हें घर छोड़ने गए. दरअसल सागर के असिस्टेन्ट कमिश्नर पवन जेन की सरकारी गाड़ी में ड्रायवर सेमसंग विलियम थे, जिन्हें सब मुन्ना उस्ताद के नाम से जानते हैं. 35 साल की नौकरी के बाद जब वह रिटायर्ड हुए तो असिस्टेन्ट कमिश्नर पवन जैन खुद उन्हें गाड़ी चलाकर घर तक छोड़ने गए. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.