Budh Gochar 2023: मेष राशि में बुध कर रहे हैं प्रवेश, आज से शुरू होगें इन राशि वाले जातकों के अच्छे दिन, चमक जाएगी किस्मत
Mar 31, 2023, 15:25 PM IST
Budh Gochar 2023: साल 2023 का चौथा महीना शुरू होने वाला है. बता दें कि धन और वित्तीय मामलों के स्वामी आज मेष राषि में प्रवेश कर रहे हैं. मेष राषि में शुक्र और राहु पहले से विराजमान हैं अब क्योंकि मेष राषि को मंगल का घर माना जाता है मंगल बुध को अपना शत्रु मानते हैं इसलिए कन्या और वृष के अतिरिक्त सभी राशियों पर बुध के गोचर का गहरा प्रभाव पड़ने वाला है. ऐसे में बुध की स्थिति को अपनी कुंडली में कैसे सुधारा जा सकता है बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य कृष्णा माहेश्वरी जी.