Shani Vakri 2023: इन तीन राशि के जातकों की बंद किस्मत का खुलेगा ताला क्योंकि अपनी ही राशि में शनि ने बदली चाल
May 18, 2023, 15:00 PM IST
Shani Vakri 2023 Effects on Zodiac Signs:न्याय और कर्म के कारक ग्रह शनि देव 17 जून 2023 को अपनी ही मूल त्रिकोण राशि कुंभ में वक्री हो रहे हैं. इसके बाद 4 नवंबर को मार्गी हो जाएंगे. शनि देव के वक्री होने से यूं तो सभी 12 राशियों पर प्रभाव पडे़गा, लेकिन ज्योतिषीय गणना के अनुसार 3 राशियों को शानदार सफलता मिलने जा रही है. आइये आपको बताते हैं तीन राशि के बारे में.