Video: `मैं न चुप हूं न गाता हूं`...अटल बिहारी की वे कविताएं जो हिम्मत देती हैं
Dec 25, 2020, 11:40 AM IST
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 96वीं जयंती है. बीजेपी सरकार अटल बिहारी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है. अटल बिहारी बाजपेयी फक्कड़पन के नए तराने लिखने के लिए जाने जाते थे. उनकी कविताएं देश प्रेम से प्रेरित होती थी.