Atiq Ahmed Killers: कौन हैं वो 3 हमलावर जिन्होंने Mafia Atiq को गोलियों से भून डाला, देखें वीडियो
Apr 17, 2023, 10:28 AM IST
यूपी के प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई को जिन तीन लोगों ने गोली मार कर कत्ल किया, वो अब पुलिस की गिरफ्त में है. बता दें कि तीनों हमलावर पत्रकार बन कर आए थे. और पुलिस वालों और मीडियो वालों के सामने ही लाइव कैमरे पर गोली चलाकर तीनों ने अतीक और अशरफ को गोलियों से भून दिया. पुलिस ने हमलावरों की पहचान अरुण मौर्या, लवलेश तिवारी और सनी सिंह के रूप में की है. पुलिस के मुताबिक तीनों हत्यारों में से सनी हमीरपुर का रहने वाला है. वहीं अरुण कासगंज का रहने वाला है और तीसरा हत्यारा लवलेश बांदा का रहने वाला है.