Atiq Ahmed: कोई फरार, तो कोई जेल में, पत्नी भाई से लेकर बेटे तक की हैं `क्राइम हिस्ट्री` !
Mar 28, 2023, 12:35 PM IST
Atiq Ahmed Family Crime History: उत्तर प्रदेश के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी भी फरार है. पुलिस शाइस्ता परवीन को तलाशने में जुटी हुई है. माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को बीते दिन गुजरात की साबरमती जेल से निकालकर प्रयागराज की नैनी जेल में पहुंचा दिया है. आज (28 मार्च) उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज (Prayagraj) की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) का फैसला आना है.