BJP विधायक और पार्षद पर चाकू से हमला, देखें लाइव CCTV Video
Dec 09, 2022, 09:46 AM IST
उज्जैन में शादी समारोह में सम्मिलित होने गए भाजपा पार्षद व विधायक पर बदमाशों हमला कर दिया. इसमें पार्षद को 6 टांके आए हैं. इसमें विधायक पूरी तरह सुरक्षित हैं. अब घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है. मामला जीवाजीगंज क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा वाटिका गार्डन का है. यहां भाजपा पार्षद सुशील श्रीवास व विधायक पारस जैन पर चाकुओं से हमला हो गया है. अभी हमलावर की पहचना नहीं क जा सकी है. पुलिस ने जल्द उसे गिरफ्तार करने की बात कही है.